हमारे देश में एक कहावत है न घर का न घाट का। इस को सच साबित करती है बिहार के नवादा की प्रेम कहानी। जहां एक महिला ने जिस प्रेमी के लिए पति से बगावत की उस प्रेमी ने ही महिला को ठुकरा दिया। जिसके बाद महिला पिछले पांच दिनों से प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी है। बता दें कि जहां महिला धरने पर बैठी है वहां से पास में थाना और ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार का घर है इसके बावजूद भी प्रेमिका को अभी तक इंसाफ नहीं मिला है।
बताया जा रहा है कि नालंदा के जनकपुर के रहने वाली अंजनी कुमारी का गांव के ही सिंटू कुमार से कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। किसी कारणवस उनकी शादी नहीं हो पाई। 3 जून को परिजनों ने अंजनी की शादी इस्लामपुर के मिल्की महुआरी गांव निवासी रोशन कुमार के साथ कर दी। शादी के बाद भी अंजनी अपने प्रेमी के संपर्क में थी, इस दौरान प्रेमी उसे पति से दूर रहने की नसीहत देता और शादी करने का वादा भी किया। जिसके बाद अंजली पति को छोड़कर प्रेमी के पास पहुंच गई। जबकि अंजली प्रेमी के घर पहुंची तो प्रेमी ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया। और गुजरात चला गया। जिसके बाद से ही प्रेमिका अंजली प्रेमी से शादी करने के लिए उसके घर के बाहर बैठी हुई है।