BOKARO : अपना और अपने बच्चों के हक अधिकार के लिए एक महिला अपने ससुराल के दरवाजे के बाहर चार दिनों से दो बच्चों के साथ धरना दे रही है। पूरा मामला बोकारो के चास थाना अंतर्गत तारानगर फेरी मोहल्ला का है, जहां जीवन ज्योति नाम की महिला ने अपने ससुराल वालों के ऊपर तमाम आरोप लगाए हैं। महिला बिहार के मुंगेर जिले की मूल निवासी है जो चास के आशीष कुमार के साथ 2003 में शादी हुई और वह अपने ससुराल में रह रही थी मगर कुछ दिनों के बाद से ही ससुराल वाले उन्हें प्रताड़ित करने लगे और उसे अलग रहने के लिए एक कमरा दे दिया। महिला का पति आशीष कुमार ड्राइवर का काम करके किसी तरह गुजारा चला रहा था। इस दरम्यान महिला घर में ही पढ़ाई की तैयारी कर रही थी और उसे पटना सचिवालय में जॉब लगी। इसके बाद महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ पटना शिफ्ट हो गई।
मगर इस दौरान 23 दिसंबर 2022 को उसके पति का गंभीर बीमारी के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद महिला क्रिया कर्म के लिए वापस अपने ससुराल आई मगर उन्हें ससुराल वालों ने घर में प्रवेश करने से मना कर दिया, इसके बाद महिला वापस पटना आ गई। वहीं पिछले शुक्रवार को महिला दो बच्चों के साथ वापस ससुराल आई तो घर में ताला लगा हुआ पाया। महिला ने जब ससुराल वालों से फोन पर संपर्क किया तो ससुराल वालों ने घर में प्रवेश करने से मना करते हुए वहां से वापस जाने को कह दिया। महिला ने अपनी मदद के लिए चास थाने पुलिस से गुहार लगाई है और एक लिखित आवेदन भी दिया है। महिला ने बताया कि इससे पहले भी पुलिस से मदद मांगी थी तो उस वक्त पुलिस के द्वारा मदद की गई थी मगर अभी तीन दिनों से दरवाजे के बाहर अपने दो बच्चों के साथ बैठी हुई है जिसे कोई मदद नहीं कर रहा। महिला का कहना है कि ससुराल के लोग कमरे में ताला लगाकर कहीं चले गए हैं और बार-बार हम लोगों को यहां से जाने की धमकी दे रहे है। महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में अपने और बच्चों के जान माल की भी सुरक्षा की गुहार लगाई है।