STET 2023 के अभ्यर्थियों का एक चौंकाने वाला शियाकत सामने आया है। इस शिकायत को लेकर अभ्यर्थी जदयू के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। जहां भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने उनकी शिकायत सुनी। अभ्यर्थियों की शियाकत पर मंत्री अशोक चौधरी ने तुरंत बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को फोन लगाया और शिकायत का निपटारा करने की। दरअसल अभ्यर्थियों का कहना था कि उनके एडमिट कार्ड में गड़बड़ी हुई।
JDU कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थी
STET 2023 के अभ्यर्थियों ने शिकायत की फॉर्म भरने के समय कैमिस्ट्री और फिजिक्स विषय के लिए इन लोगों ने अप्लाई किया था लेकिन एडमिट कार्ड में विषय हिन्दी हो गया है। जबकि ये हिन्दी विषय के अभ्यर्थी नहीं है ये सभी दूसरे विषय के अभ्यर्थी हैं। इन अभ्यर्थियों की संख्या करीब पचास हजार है। इन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर गलत विषय अंकित है। अभ्यर्थियों ने जदयू कार्यालय जाकर मंत्री अशोक चौधरी अपनी परेशानी बताई। अभ्यर्थियों की शिकायत सुनकर मंत्री अशोक चौधरी ने आनंद किशोर से कहा कि इन अभ्यर्थियों की बातों को सुना जाए और इनसे मिलकर समस्याओं का समाधान करें। अभ्यर्थियों ने यह भी बताया कि फॉर्म भर रहे थे तब सर्वर का इशू चल रहा था।