लालू प्रसाद की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने वाली मांग पर कहा कि नीतीश कुमार और मोदी नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य दर्जा मिले। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं तेजस्वी यादव 10 फरवरी को आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे वह लोग मूर्ख हैं। बता दें कि लालू प्रसाद यादव का तबीयत खराब है वह दिल्ली एम्स से अपना चेकअप करा कर लौट रहे थें।
स्वस्थ रहने पर बैठक में शामिल
लालू यादव ने कहा कि अगर वह स्वस्थ रहेंगे तो 10 फरवरी को फिजिकल रूप से पटना में आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करेंगे। आरआरबी एनटीपीसी छात्रों के ऊपर हुए लाठीचार्ज पर लालू प्रसाद यादव ने कहा लड़का सब के साथ गलत हुआ और इस परीक्षा में बहुत घपला हुआ है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से जब पूछा गया कि कांग्रेस का बिहार में गठबंधन अब रहेगा या नहीं। इस पर उन्होंने कहा कि केंद्र में राजद और कांग्रेस साथ है। झगड़ा लगाने का काम नहीं कीजिये। वहीं बिहार में एमएलसी चुनाव पर कहा कि आरजेडी चुनाव अकेले लड़ेगी।