RANCHI : झामुमो ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के विभागों में लूट मची है। उस सरकार में जिसके प्रधानमंत्री ने 2009 में कहा था कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा। झामुमो ने कहा कि सीवीसी की रिपोर्ट के अनुसार भी गृह मंत्रालय में भ्रष्टाचार के सबसे अधिक मामले हैं। वहीं रेल मंत्रालय दूसरे और वित्त मंत्रालय तीसरे नंबर पर हैं। झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट आई है। हालांकि वह अभी पूरी सरकार की नहीं है। उस रिपोर्ट में परिवहन मंत्रालय समेत अन्य विभागों के भ्रष्टाचार के नमूने सामने आए हैं। उस रिपोर्ट पर केंद्र सरकार और भाजपा क्यों कुछ नहीं बोल रही है। आईटी, ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियां कहां हैं।
कैग की रिपोर्ट पर बाबूलाल चुप क्यों
सुप्रियो ने बाबूलाल से भी पूछा है कि वह कैग की रिपोर्ट पर चुप क्यों हैं। क्या उन्हें इसमें भ्रष्टाचार नजर नहीं आता। यह भी चुटकी ली कि मंगलवार को वह डुमरी में चुनाव प्रचार कर रहे थे। पिछली बार प्रचार किया था तो झामुमो की 35 हजार मतों से जीत हुई थी। इस बार वह प्रचार करके झामुमो की जीत का अंतर और बढ़ा देंगे।