Jamshedpur: रामनवमी को लेकर जिले के प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों ने केंद्रीय रामनवमी समिति व अखाड़ा समितियों के पदाधिकारियों के साथ शांति को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने उपस्थित अखाड़ा समितियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारियोऔर अखाड़ा कमेटी के लाइसेंस धारियों के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह आयोजन सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में की गई। जिसमें शांतिपूर्वक तरीके से रामनवमी महोत्सव मनाने का संकल्प लेते हुए सभी ने अपने अपने विचारों को व्यक्त किया। जिला प्रशासन के आदेशों को मानते हुए रामनवमी महोत्सव मनाने का संकल्प लिया।
क्या-क्या है दिशा निर्देश
- असामाजिक तत्व पर रहेगी नज़र
- किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचे
- डीजे पर पाबंदी
- जुलूस में हाथी घोड़ों पर रोक