बिहार में एक बार फिर से भीषण गर्मी का अलर्ट (Heat Alert) जारी कर दिया गाया है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य में बारिश का सिलसिला खत्म होने का पूर्वानुमान भी जारी किया है। वहीं यह आशंका जताई जा रही है कि अगले 4 दिनों तक राज्य में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाएगी। जिसमें बिहार का तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियल ऊपर चढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।
राज्य में बढ़ेगा तापमान
हालांकि पिछले 24 घंटों में बिहार का डेहरी में लोग गर्मी से सबसे अधिक परेशान दिखें। वहां अधिकतम पारा 42.6 डिग्री दर्ज की गई है। वहीं रात में चलने वाली हवाओं ने भी वहां लोगों को गर्मी से राहत नहीं दी। जबकि पटना में तापमान 35.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक राज्य के अलग-अलग जिलों में तापमान 36 से 44 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान लगाया है।
सारी व्यवस्था कर ली गई सुनिश्चित
वहीं बढ़ती गर्मी को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क है और प्रशासनिक स्तर पर इसके बचाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। गर्मी और लू से बीमार होने वाले लोगों के इलाज के लिए भी अस्पतालो में इंतजाम कर दिए गए है। वहीं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। साथ ही सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 24 घंटे डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गाया था। इसके अलावा डायरिया और गर्मी से संबंधित मरीजो के इलाज के लिए सभी जरूरी दवाएं और व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गाया है। वहीं मौसम विभाग ने सभी जिलों में हीट वेब की चेतावनी भी जारी कर दी है और लोगों को ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने कि सलाह दी है।
Also Read: भयंकर गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सीएम ने जताई चिंता