मामला नरकटियागंज के कृषि बाजार रोड का है, जहां चोरों ने गुरुवार की सुबह एटीएम को खोल कर चोरी करने की कोशिश की। लेकिन चोर चोरी करने में असफल रहे। और मौके पर चोर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि ATM से चोरी करने का प्रयास पहले भी हो चुका है, जिसमें अपराधी असफल रहे।
अधिकारी ने सायरन बजाया
बताय जा रहा है कि चोर नरकटियागंज के कृषि बाजार रोड में स्थित एटीएम को खोलने का प्रयास कर रहे थे। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोरी का वारदात साफ दिख रहा था। जैसे ही चोरों की इस प्रयास पर अधिकारी की नजर पड़ी, उन्होंने एटीएम का सायरन बजा दिए। जिसके बाद अपराधी वहा से भाग निकला।
एटीएम लावारिस हालत में चलता है
चोर के भागने के बाद अधिकारी ने शिकारपुर थाना में फोन कर जानकारी दी। सूचना पर एएसआई पंकज कुमार व विनय पांडेय के साथ पुलिस बल को जांच के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि एटीएम लावारिस हालत में चलता है। एटीएम के पास कोई गार्ड नहीं है। एटीएम के बाहरी शीशा टूटा हुआ है, तथा उसका गेट का शीशा भी बहुत दिनों से टूटे हालत में है।थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच कराने पहुंचे पदाधिकारियों ने आसपास के लोगों से पुछताछ किया। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि यह एटीएम लावारिस हालत में है।
थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर छानबीन की
थानाध्यक्ष ने बताया कि एटीएम के शटर को बंद कर दिया गया है। एटीएम अधिकारी को इसकी सूचना दे दी गई है। एटीएम अधिकारी के आने के बाद ही पता चलेगा कि एटीएम में क्या हुआ है। उन्होंने बताया कि एटीएम अधिकारी को एटीएम में गार्ड की तैनाती करने एवं उसके दरवाजे को दुरुस्त करने को कहा गया है।
पहले का मामला
इससे पूर्व भी इसी एटीएम में घुस कर चोरों ने एटीएम खोला और उसका कार्ड रिडर बदल दिया था। जिसके वजह से बहुत लोगों के एटीएम से अवैध निकासी हो गई थी। जबकि दो साल पहले इसी एटीएम में चोरों ने घुसकर तोड़फोड़ करते हुए बैट्री चोरी करने का प्रयास किया था। लेकिन मुहल्ले के लोगों के जगने पर वे फरार हो गए थे।