बोकारो: राज्य में लगातार चोरी की घटना घट रही है । वही बोकारो के चास थाना क्षेत्र के चीरा चास के वास्तु बिहार फेज एक धर्मेंद्र नाथ राय के घर से दस लाख का गहना सहित कई सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घर के मालिक धर्मेंद्र नाथ रॉय ने बताया की वो अपने घर छपरा 6 फरवरी को गए थे और वह बुधवार को शाम में आए । अपने घर का चाबी निकाल रहे थे तभी उनके साथ उनके दोस्त ने बोला की आपका घर का टाला टूटा हुआ है । ये सुन भागकर अपने घर के दरवाजा के पास आए तो देखा की टाला टूटा हुआ है। तुरंत दरवाजा खोल अंदर गया तो देखा की गोदरेज को तोड़कर सभी गहना ,महगी साड़ी और अन्य सामान चोरों ले भाग गए है। वही रूम के समान बिखरे हुए थे।
मौके पर पहुंची पुलिस
तुरंत बोकारो एसपी चंदन झा को चोरी की सूचना दिए और घटना की जानकारी दी। आधा घंटे बाद चास पुलिस आई और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। धर्मेंद्र नाथ ने कहा की पुलिस की लापरवाही के चलते आज चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है । बोकारो और चास में बढ़ती जा रही है बोकारो एसपी अपने पुलिस कर्मियों पर ध्यान दे की आज चोरी से परेशान जनता को राहत मिले ।