बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन यानी आज दो नए बिल को सदन के पटल पर रखा जाएगा। वहीं बिहार विधानसभा के सदस्यों के वेतन भत्ता-आदि सुविधाओं से जुड़े नियमावली को संशोधन किया जाएगा। विधायकों के मिलने वाले सुविधाओं में इजाफा किया जा सकता है।
विधायी कार्य में सरकारी परिसर आवंटन, किराया वसूली और बेदखल संशोधन विधेयक 2024 को भवन निर्माण मंत्री जयंत राज के पटल पर पेश करेंगे। दोपहर 1 बजे के बाद प्रभारी मंत्री जयंत राज बिल पेश करेंगे। इसके बाद मंत्री विधेयक को पुनर्स्थापित करेंगे। भवन निर्माण मंत्री द्वारा पुनर्स्थापित किए जाने के बाद बिल को पारित करने पर चर्चा होगी। विचार किया जाएगा।
सदन में बिहार खेल विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2024 को भी लाया जा रहा है। प्रभारी मंत्री सुरेंद्र मेहता खेल विभाग के इस प्रस्ताव को सदन के पटल पर रखेंगे। इसके पहले सुबह 11:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी। अल्प सूचित एवं तारांकित प्रश्न के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी, जबकि ध्यान आकर्षण के दौरान विजय कुमार खेमका, डॉक्टर सुनील कुमार और अशोक कुमार के ध्यान आकर्षण के सवालों को लिया जाएगा।
वहीं संसदीय कार्य मंत्री बिहार विधान मंडल के सदस्यों का वेतन भत्ता पेंशन अधिनियम 2006 को संशोधन को लेकर प्रस्ताव सदन के पटल पर रखेंगे, जबकि पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा बिहार राज्य निर्माण निगम लिमिटेड के वित्तीय वर्ष 2019-20 और 20-21 के वार्षिक रिपोर्ट की एक प्रति सदन के पटल पर रखेंगे। बिहार विधानसभा के समितियाें के रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा जाना है।