बेतिया में बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं होगी। बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता अब विभाग के रडार पर है। बिजली विभाग ने ऑनलाइन मॉनिटरिंग में ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित किया है। जिनकी महिने की बिजली बिल महज 50 यूनिट आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन मॉनिटरिंग में सब कुछ साफ-साफ दिख रहा है। कनेक्शन,खपत और बिजली की चोरी हर गतिविधि रिकॉर्ड हो रही है। शहर में 50 यूनिट से कम बिजली की खपत होना विभाग के समझ से परे है।
नशे में धूत युवक ने डिलीवरी बॉय पर रॉड से किया हमला, डिलीवरी बॉय की हुई मौ’त
50 यूनिट से कम बिजली की खपत करने वालों पर होगी कार्रवाई
विभाग के एसडीओ सुशील कुमार ने बताया कि आधुनिक युग में खास कर शहर में 50 यूनिट से कम बिजली की खपत हो, यह किसी भी हाल में मुमकिन नहीं है। इतना कम बिल इस बात का सबूत है कि बिजली की चोरी हो रही है। ऐसे करीब 2830 उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है। जिनकी बिजली की खपत 50 यूनिट से कम है। ऐसे उपभोक्ताओं के घर छापेमारी टीम जाकर मीटर और कनेक्शन की जांच करेगी। और बिजली चोरी करते हुए पाए जाने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि हाफ एचपी का एक मोटर, दो पंखा और 9 वाट के पांच सीएफएल बल्ब के उपयोग पर हर माह कम से कम 100 से 150 यूनिट बिजली की खपत होती है। एक एसी होने की स्थिति में यह खपत 500 से 700 यूनिट प्रति माह हो सकती है। इसके बावजूद 50 यूनिट से कम बिजली बिल का आना मुमकिन नही हैं। इसे रोकने के लिए विभाग हर दिन विभिन्न मोहल्लों में छापेमारी कर रही है। शहरी क्षेत्र में अब तक कुल 74 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। नगर एवं मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करा लाखों रुपये जुर्माना भी वसूला किया गया है।