JAMSHEDPUR: जमशेदपुर जुबली पार्क के जयंती सरोवर में आज दूसरे दिन भी हजारों मछलियां मरी पाई गई। पिछले कई दिनों से जयंती सरोवर में मछली का मरना जारी है। मछलियां क्यों मर रही है इसका स्पष्ट जवाब कंपनी प्रबंधन की ओर से अब तक नहीं दिया गया है लेकिन लोग यह बता रहे हैं की मछली को संरक्षित करने के लिए चुना और केमिकल मिलाकर पानी में छोड़ा गया था। इसकी वजह से मछलियां मर रही है।
मछली के मरने का स्पष्ट जानकारी नहीं
शुक्रवार को भी हजारों की संख्या में मछलियों की मौत हो गई थी । मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों ने देखा की जयंती सरोवर में कई सारी मछलियों मर कर पानी के ऊपर आ गई थी वहीं लोगों ने कहा एक तरफ शहर में गर्मी का कहर ढा रहा है,वहीं दूसरी तरफ पूरे जयंती सरोवर में जलकुंभी और ऑक्सीजन की कमी के चलते भी मछलियों की मौत हो रही है। हालांकि मेडिकल टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है लेकिन अब तक मछली के मरने का स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है ।