शनिवार को आईसीडीएस निदेशालय के निर्देश के आलोक में प्रखंड बगहा एक एवं दो अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर सीडीपीओ की देखरेख में मानक के अनुरूप लाभुकों के बीच टीएचआर का वितरण किया गया। जिला के विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड बगहा एक सीडीपीओ मोहम्मद शोहैल ने बताया कि परियोजना अंतर्गत 331 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर महिला पर्यवेक्षिकाओ की देख रेख में पात्र लाभुकों के बीच मानक के अनुरूप खदान का वितरण किया गया।
वही स्वयं सीडीपीओ ने बड़गांव स्थित केन्द्र संख्या 72 ,कोल्हुआ केन्द्र संख्या 128 , भैरोगंज केन्द्र संख्या 98 समेत आधा दर्जन केंन्द्रो का जांच किया। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में सभी केन्द्रों पर मानक के अनुरूप खदान वितरण किया जा रहा था। साथ ही पोशक क्षेत्र के लाभुकों से पूछताछ भी किया। वही दूसरी ओर प्रखंड बगहा दो सीडीपीओ सावित्री दास ने बताया कि परियोजना अंतर्गत 367 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण किया गया। पात्र लाभुकों को मानक के अनुरूप खदान का वितरण किया जाए।
इसको लेकर महिला पर्यवेक्षिकाओ व पोषाहार निगरानी समिति के सदस्यों के उपस्थिति में खाद्यान्न वितरण किया गया। इसके साथ ही सभी केंद्रों पर पूर्व से ही निर्देशित किया गया था कि टीएचआर वितरण के दिन आंगनवाड़ी विकास समिति के वार्ड सदस्य समेत अन्य सदस्य अपने पोषक क्षेत्र में उपस्थित रहकर मानक के अनुरूप टीएचआर खद्दान का वितरण करेंगे। इसके साथ ही स्वयं सीडीपीओ द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण व्यवस्था का जायजा लिया गया, जहां सभी केन्द्रों पर मानक के अनुरूप टीएचआर का वितरण किया जा रहा था।