बगहा के रामनगर में गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने छापेमारी कर तीन तस्कारो को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पल्सर मोटरसाइकिल से कुछ लोग अंग्रेजी शराब ले कर जा रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने ओवरब्रीज़ के निचे जांच अभियान चलाई। जहां सभी गाड़ियों को रोक कर जांच की गई। जांच में पुलिस को बाइक सवार के पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया।कारोबारी अनोखे तरीके से शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे थे, एक कारोबारी अपने पूरे शरीर में शराब को छुपा कर रखा था,कारोबारीयों के पास से पुलिस ने विस्की 750ml 12पीस, ग्रांड अफेयर विस्की 750ml 10पीस, रॉयल गोल्ड 750ml 5पीस, ब्लेंडर प्राइड 750ml 4पीस, रॉयल स्टेज 750ml 12पीस, रॉयल स्टेज विस्की 750 12पीस, बैग पाइपर विस्की 180ml 4पीस, मैक डोल्ड 180ml पीस, 8Pm फ्रूटी 73पीस,बरामद किया है,कुल 85 लीटर शराब है,जिसका बाजार मूल्य लगभग 1 लाख के करीब बताया जा रहा है, तस्करों की पहचान श्याम सुन्दर साह, बिट्टू कुमार यादव, गुड्डू यादव, के रूप मे हुई है,प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुटी हुई है!
JDU तोड़ने के आरोपों पर ललन सिंह ने दी सफाई, कहा भ्रामक खबर फैलाने वालों पर करुंगा कार्रवाई