CHATRA : चतरा में तेजी से पांव पसारने की जुगत में जुटे नशे के सौदागरों के विरुद्ध पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित कुन्दा थाना पुलिस की छापेमारी दल की टीम ने कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र के सिकिदाग-पिंजनी मुख्य पथ से छापेमारी अभियान के दौरान अफीम तस्करी की योजना बनाते हुए पुलिस ने चार लोगों को देखा। पुलिस बल को अपनी ओर आता देख तस्कर बाइक छोड़ जंगल की ओर भागने लगे। इस दौरान पुलिस बल की टीम ने तीन तस्करों को खदेड़ कर पकड़ लिया जबकि एक तस्कर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने तलाशी के दौरान तस्करों के बाइक के वाईजर में छुपा कर रखे गए करीब 1 किलो 800 ग्राम प्रतिबंधित अफीम की खेप को बरामद लिया। तस्करी में प्रयुक्त किए जाने वाले दोनों मोटरसाइकिलों को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार तीनों तस्कर कुंदा व प्रतापपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में किसी भी हालत में नशे का कारोबार नही फैलने दिया जाएगा।