बेगूसराय में अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौ’त हो गई। वहीं एक बच्चा समेत दो लोग घायल हो गए है। पहली घटना गणपततौल के पास की है। जहां एक टेंपो पलटने से एक बुजूर्ग की मौत हो गई। वहीं एक बच्चा समेत दो लोग घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि कुत्ते के झुंड ने टेंपू पर हमला बोल दिया। जिससे अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया। मृ’तक व्यक्ति के श’व को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि घायलों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
वहीं दूसरी घटना पंसल्ला से निकल कर सामने आया है। जहां पेड़ से एक मोटरसाइकिल टकरा गई। जिससे बाइक सवार युवक गड्ढे में गिर गया।गड्ढे में पानी होने की वजह से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई है। घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के पंसल्ला के पास की है।
वहीं तीसरी घटना फतेहा पुल के पास की है जहां अनियंत्रित बाइक सवार ने एक महिला को ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जोरदार थी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्म के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बछवारा थाना क्षेत्र के मुरली टोल निवासी 60 वर्षीय शिवनी देवी अपने घर से सब्जी लेने के लिए जा रही थी। इसी दौरान फतिहा पुल के पास एक मोटरसाइकिल सवार ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। जिससे महिला की मौत हो गई।
रेलवे टिकट में हेरा-फेरी करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, RPF ने एक युवक को किया गिरफ्तार