नालंदा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र में हाईवा और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब सरबहदा से ऑटो में सवार होकर छह लोग अपने गांव बरनौसा लौट रहे थे।
मौके पर हाईवा चालक हुआ फरार
हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतकों में बरनौसा गांव निवासी कंचन देवी (गौतम पासवान की पत्नी), छपरा पंडारक निवासी दिलीप कुमार (30 वर्ष, दंगल प्रसाद के पुत्र) और बिंदी प्रसाद (50 वर्ष, किशोरी प्रसाद के पुत्र) शामिल हैं।
घायलों की स्थिति गंभीर
घायलों में प्रियंका देवी, रिंकी देवी और रवि रंजन प्रसाद (तारिणी प्रसाद के पुत्र, पंडारक निवासी) शामिल हैं। सभी घायलों को राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है।
प्रशासन ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ओमकेश्वर, डीएसपी सुनील कुमार सिंह और इंस्पेक्टर संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और घटना की जांच शुरू कर दी है।
इलाके में मातम का माहौल
इस दर्दनाक हादसे से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने हाईवा वाहन को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।