CHATRA : चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र स्थित कोयलांचल इलाके में टीएसपीसी उग्रवादियों के विरुद्ध टंडवा व पिपरवार थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिपरवार थाना क्षेत्र में संचालित पुरनाडीह कोल परियोजना अंतर्गत कांटा घर के समीप कर्मी पर किये गए फायरिंग मामले का खुलासा कर लिया है। वहीं टीएसपीसी के एरिया कमांडर छोटन तूरी उर्फ बादल तुरी उर्फ अभय समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दहशत फैलाने का किया था प्रयास
गिरफ्तार तीनों उग्रवादियों ने पुरनाडीह कोल परियोजना में कार्यरत मैथन पॉवर लिमिटेड कम्पनी के लिफ्टर बिनोद गिरी पर लेवी और रंगदारी की मांग को लेकर गोली चलाकर दहशत फैलाने का प्रयास किया था। इसके आलावा पिपरवार व खलारी थाना क्षेत्र में संचालित अन्य कोल परियोजनाओ में टीएसपीसी नक्सली संगठन पर बैन लगने के बाद KGF नामक आपराधिक संगठन बनाकर कोल व्यवसायियों को लेवी व रंगदारी की मांग को लेकर लगातार धमकी दे रहे थे।
हथियार और कारतूस बरामद
एसआइटी ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से लेवी व रंगदारी वसूलने मे प्रयुक्त 30 mm का एक इटालियन पिस्टल, 9mm का अमेरिकन पिस्टल, एक देशी कट्टा, 7.6 mm का 9 चक्र जिन्दा कारतूस, 9 mm का चार चक्र जिन्दा गोली, 0.315 बोर का चार चक्र जिन्दा गोली, एक मैग्जीन, पांच मोबाईल, दो वाईफाई व घटना में प्रयुक्त पल्सर बाईक समेत परियोजनाओं मे कार्यरत डीओ होल्डरो और लिफ्टरों का नाम लिखा दो डायरी बरामद किया है। बरामद डायरी की पड़ताल के बाद पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के निशानदेही पर उन्हें मदद पहुंचाने वाले कई सफेदपोशों को भी चिन्हित किया है। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी राकेश रंजन ने बताया कि एसआईटी में टंडवा एसडीपीओ के अलावे पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार एसआई रुपेश महतो व आनंद खंडित के साथ-साथ रिजर्व बलवान सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया था। उन्होंने बताया कि टीएसपीसी संगठन के नक्सलियों के अलावा विभिन्न अपराधी गिरोह के अपराधी लगातार कोयलांचल में छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर लिफ्टरों व डीओ होल्डरों के साथ-साथ सीसीएल कर्मियों के बीच भय का माहौल पैदा कर रंगदारी और लेवी वसूली के प्रयास में जुटे हैं। जिसकी सूचना पर पुलिस लगातार इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है।
संरक्षण देने वाले भी जाएंगे जेल
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों और अपराधियों ने उन्हें संरक्षण देने वाले कई सफेदपोशों का नाम भी बताया है। जिन पर नकेल कसने को लेकर एसआईटी लगातार अभियान चला रही है। जल्द ही समर्थकों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार टीएसपीसी एरिया कमांडर छोटन रांची जिले के खलारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है वही दस्ता सदस्य राकेश कुमार सिंह उर्फ मोहनीश बिहार के छपरा और मोहम्मद ताकिर आलम उर्फ बंबईया लातेहार जिले का निवासी है। ये सभी लगातार चतरा जिले के कोयलांचल इलाके में सक्रिय होकर अवैध रंगदारी और लेवी वसूली के फिराक में थे।