लखीसराय में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ। चानन के शहीद जितेंद्र हाल्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। मृतक और घायल चारों महिलाएं सगी बहनें हैं।
जानकारी के अनुसार, चारों बहनें एक पैसेंजर ट्रेन से उतरी थीं। तभी दूसरे ट्रैक पर तेज रफ्तार हमसफर एक्सप्रेस आ गई। महिलाएं ट्रेन को देख नहीं पाईं और तीन बहनें ट्रेन की चपेट में आ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शव 15-20 फीट दूर ट्रैक पर बिखर गए। मृतकों में संसर देवी (42), पिपरिया निवासी, चम्पा देवी (55), पीरगौरा निवासी और राधा देवी (60), पीरगौरा निवासी शामिल है। वहीं, एक बहन हादसे से बच गई, लेकिन गंभीर रूप से घायल है। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
ब्रह्मभोज में शामिल होने जा रही थीं बहनें
सभी बहनें अपने बड़े बहनोई साधु मंडल के भाई शंभू मंडल के ब्रह्मभोज में शामिल होने के लिए गोपालपुर गांव जा रही थीं। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे से परिवार और गांव में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें