RAMGARH : मांडू थाना क्षेत्र रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की शाम 6 बजे एक टेलर की चपेट में आने से बुलेट पर सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया कि तीनों युवक मांडू के रहने वाला थे। लालदेव करमाली ने धनतेरस के अवसर पर अपने बेटे के लिए रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल ख़रीदा था। उसी मोटरसाइकिल से तीनों युवक कुजू के अपने घर मांडू लौटने के क्रम में रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात टेलर ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे तीनों युवकों करण कुमार (पिता-राजू साव), रौनक कुमार (पिता-लालदेव करमाली), रोहित कुमार (पिता-कुलदीप साव) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मांडू थाना प्रभारी के द्वारा तीनों शवों को थाना लाया गया।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided