छपरा में खरीददारी करने गए तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस सड़क हादसे में एक युवक की मौ’त हो गई, जबकि 2 गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है, वहीं घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार जिले के मांझी थाना अंतर्गत डूमरी गांव के निकट छपरा ताजपुर मुख्य मार्ग पर हुए सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौ’त हो गई एवं दो युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गये। मृ’तक युवक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के डूमरी गांव निवासी हरेंद्र राम का 19 वर्षीय पुत्र मनिंदर कुमार राम के रूप में हुई। वहीं घायल युवक मृतक के पड़ोसी तेरस राम का पुत्र दीपक कुमार एवं दिलीप राम का पुत्र कुंदन कुमार बताया जा रहा हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी सुबेश राम के पुत्र का तिलक समारोह है। जिसको लेकर तीनों युवक बाइक से बाजार सामान खरीदने जा रहे थे। उसी बीच बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें मनिंद्र की मौ’त मौके पर हो गई। वहीं कुंदन और दीपक का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
\पुलिस गाड़ी हुई दुर्घटना का शिकार, 2 कैदी समेत 5 पुलिसकर्मी हुए घायल