बेतिया में एक 16 साल की किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवती की नहाने के दौरान तस्वीर ले ली थी और उसे वायरल करने की धमकी देकर 9 महीने पहले उसके साथ सामूहिक दु’ष्कर्म किया। जब युवती गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करा दिया गया। दूसरी बार 23 सितंबर को युवक ने फोटो डिलीट करने के बहाने से युवक को बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद किशोरी ने साइबर थाने में आवेदन दी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।किशोरी को मेडिकल जांच के लिए बेतिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
आरोपी ने किशोरी के गर्भवती होने पर खिलाई दवा
किशोरी द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि किशोरी के गांव के मुकेश कुशवाहा, श्रीराम कुशवाहा तथा पिपरासी थाने के मंझरिया निवासी किस्मत कुशवाहा ने नौ महीना पहले किशोरी के स्नान करने के क्रम में न’ग्न तस्वीर मोबाइल में कैद कर ली थी। जिसके बाद उसको बदनाम करने की धमकी दी। तीनों ने किशोरी को नग्न तस्वीर दिखाकर धमकी दी कि अगर उसने संबंध नहीं बनाए तो वे इन्हें इंटरनेट पर प्रसारित कर देंगे, जिससे उसके पूरे परिवार के साथ उसकी भी इज्जत चली जाएगी और कोई शादी भी नहीं करेगा।
जिसके बाद किशोरी उनकी बातों में आ गई और तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। किशोरी ने इसकी जानकारी युवकों को दी, जिसके बाद युवकों ने गांव की अनिता देवी और परमेत्री देवी के माध्यम से किशोरी को घर बुलवाया और उसे गर्भनिरोधक दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया।
आरोपियों ने किशोरी की निजी तस्वीर की सोशल मीडिया पर वायरल
वहीं 23 सितंबर को जब किशोरी के स्वजन किसी काम से बाहर गए उसी दौरान श्रीराम कुशवाहा व मुकेश कुशवाहा उसके घर पहुंचा और कहा कि उसकी सभी फोटो किस्मत कुशवाहा के मोबाइल में है। अभी सरेह में चलो, जहां तुम्हारे सामने सभी नग्न तस्वीर डिलीट कर दी जाएगी। जिसके बाद किशोरी उनके साथ चली गई जहां तीनों युवकों ने उसके साथ फिर से सामूहिक दु’ष्कर्म किया और उसी समय उसकी और नग्न फोटो खींचकर किस्मत कुशवाहा के मोबाइल से इंटरनेट पर डाल दिया गया। दूसरे दिन किशोरी के स्वजन घर पहुंचे तो उसने अपने साथ हुई आपबीती बताई।
जिसके बाद किशोरी ने परिवार संग मिलकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस मामले में साइबर थाने के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी के आवेदन पर तीन युवकों व दो महिलाओं पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।