बिहार में चोरी, डकेती और ठगी जैसे अपराध तेजी से फल फूल रहे है। इन अपराधों ने राज्य में अपनी जड़े को मजबूती से जमा लिया है। वहीं हर तीसरा व्यक्ति इनके झासे में आ ही जाते है। जहां बिहार पुलिस लगातार अपराधों को कम करने में जुटी हुई है। वहीं ठगी करने वाले अपराधी नए नए तरीकों से अपराध को अंजाम देने में लगे हुए है। अधिकांश तौर पर ठग गरीबों और मध्यवर्गीय लोगों को अपना शिकार बनाते है ऐसा ही एक मामला बिहार के कटिहार (Katihar) जिले से सामने आया है।
मजदूरों ने लगाया था आरोप
कटिहार जिले में सरेआम दो ठगों को लोगों ने पीट पीट कर अधमरा कर दिया। बताया जा रहा है कि यह स्टेशन से आने वाले मजदूरों को जांच अधिकारी बनकर ठगी का शिकार बनाते थे। वहीं सहायक थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन परिसर में जांच अधिकारी बनकर इन दोनों ठगों पर मजदूरों के द्वारा ठगी करने का आरोप लगाया गया था। उसी क्रम में आज दोनों ठग मजदूरों के हत्थे चढ़ गए और मजदूरों ने उन्हें जमकर पिटा। उनका पता पूछने पर दोनों ठग ने झारखंड से होने की बात कही है। हालंकी पुलिस उन दोनों को हिरासत में लेकर उनपर करवाई कर रही है।