बिहार में मौसम ने अचानक से करवट बदला है। बिहार में कई जिलों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो जरुर मिली है, लेकिन आंधी और वज्रपात ने कोहाराम मचाया हुआ है। बीते दिन गुरुवार को भी बिहार के कई जिलों में आंधी के साथ-साथ बारिश हुई। वही कई जगहों पर वज्रपात भी हुआ। गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। आंधी के वजह से कई जगह पेड़ गिर गए। मौसम विभाग की तरह अलर्ट भी जारी किया गया है।
Bihar: शिक्षक भर्ती के लिए BPSC ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, जाने कब होगी परीक्षा
वज्रपात ने ली लोगों की जान
दरअसल बिहार में गुरुवार को हुए वज्रपात के कारण भागलपुर जिले के नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में एक महिला की मौत हो गई। शेखपुरा के शेखोपुरसराय प्रखंड के छेमा गांव में वज्रपात से एक बुजुर्ग और चेवाड़ा के अकौना में एक अधेड़ की मौत हो गई। वहीं नवादा जिला में अलग-अलग जगहों पर वज्रपात के कारण तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जहानाबाद में भी एक युवाक की वज्रपात के कारण मौत हो गई।
येलो अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार पटना में आज मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ आंधी-पानी हो सकती है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही कई अन्य जिलों में भी आंधी, बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि शनिवार को मौसम समयं रहने की संभावना है।