CHATRA : झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति जेबीकेएसएस के चर्चित छात्र नेता टाइगर जयराम महतो कल चतरा के बाबा घाट मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जयराम महतो के साथ समिति के कई दिग्गज छात्र नेता व वक्ता भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जयराम के महासभा को सफल बनाने को लेकर समिति के सैकड़ो कार्यकर्ता लगातार तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। लेकिन इस बीच जिला प्रशासन द्वारा कल होने वाले टाइगर जयराम महतो के कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति अबतक समिति को प्रदान नहीं की गई है। जिला प्रशासन के इस कार्यशैली से समिति के कार्यकर्ताओं में जिला प्रशासन के विरुद्ध लगातार रोष बढ़ता जा रहा है।जेबीकेएसएस के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन पर सरकार के इशारे पर टाइगर जयराम महतो के महासभा को असफल बनाने और षड्यंत्र के तहत महासभा को रोकने का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया है।
10 दिन पहले दिया था आवेदन
आयोजन समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिला प्रशासन के अधिकारी सरकार के इशारे पर न सिर्फ कार्यक्रम की अनुमति देने मे आनाकानी कर रहे हैं। बल्कि कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन-रात जुटे कार्यकर्ताओं और टेंट निर्माण में जुटे कर्मियों को भी कार्यक्रम स्थल से उठाकर परेशान किया जा रहा है। जिसका पुरजोर विरोध करने के बाद सभी कार्यकर्ताओं को मुक्त किया गया है। जेबीकेएसएस कार्यकर्ताओं ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर जिला प्रशासन सरकार के इशारे पर हमें संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखने का प्रयास करता है और अधिकारियों द्वारा हमारे पूर्व प्रायोजित कार्यक्रम को असफल बनाने का षड्यंत्र रचा जाता है तो हम संवैधानिक तरीके से जिला प्रशासन से भी टकराने को तैयार हैं। महासभा के आयोजन समिति के अनुसार 10 दिन पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी को आमसभा का आवेदन दिया जा चुका है। बावजूद अब तक उनके द्वारा आयोजन को लेकर समिति को किसी भी प्रकार की अनुमति प्रदान नहीं की गई है।