तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना सोमवार को एमआइटी में शुरू हुई, जहां देर शाम पहले राउंड की गिनती पूरी हुई। इसमें निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी सबसे आगे रहे। वहीं दूसरे स्थान पर जन सुराज के डॉ. विनायक गौतम थे। इधर राजद उम्मीदवार दूसरे और जदयू उम्मीदवार चौथे नंबर पर चल रहे थे।
दरअसल सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतपेटी से मतपत्रों को निकलकर बंडल बनाया गया, पहले 50- 50 का बंडल बनाया गया। फिर 5-500 का बंडल बनाकर वैध और अवैध वोटों को अलग किया , गया। करीब 8 घंटे तक चली इस प्रक्रिया के बाद शाम 4 बजे के बाद मतगणना शुरू हुई। काउंटिंग के दौरान कुल 20 टेबल पर मतगणना चल रही है। इस दौरान पहले दस हजार वोटों की गिनती हुई, मतगणना को लेकर एमआइटी के बाहर गहमागहमी रही। उम्मीदवार के समर्थक ठंड के बावजूद जमे रहे। वहीं लक्ष्मी चौक से लेकर एमआइटी का इलाका उम्मीदवारों के समर्थक से भरा रहा।
बता दें कि इस बार मुकाबला रोमांचक बना हुआ है, इस सीट पर 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। दूसरी या तीसरी वरीयता के वोटों की गिनती के बाद ही परिणाम आ सकता क। कहा जा रहा है कि मंगलवार दोपहर बाद ही अंतिम परिणाम आने की उम्मीद है। पहले चरण में उम्मीदवारों के प्रथम वरीयता के आधार पर मतों की गिनती की जाएगी, जो प्रत्याशी मतों का निर्धारित कोटा पूरा कर लेंगे, वह विजयी घोषित किए जाएंगे। कुल वैध मतों के आधा से एक मत अधिक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित कर दिया जाता है।
अगर किसी भी प्रत्याशी को पहली वरीयता में इतना मत प्राप्त नहीं होता है तो सबसे कम प्रत्याशी के मतों को हटाकर दूसरी वरीयता को शामिल किया जाएगा। यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी, जब तक कि किसी उम्मीदवार को कोटा का मत प्राप्त नहीं हो जाता है।