बेतिया में ज़न कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, शाखा बेतिया द्वारा चौथे स्थाई प्याऊ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, महापौर गरिमा सिकारिया, अनुमंडल पदाधिकारी डॉo विनोद कुमार के कर कमलों द्वारा मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष प्रेम सोमानी गौशाला के उपाध्यक्ष संजय झुनझुनवाला सहित समाज लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी महोदय ने मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा निरंतर किए जा रहे सामाजिक एवं ज़न कल्याण के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सम्मेलन द्वारा किए जाने वाले सभी ज़नकल्याण के कार्यक्रम अत्यंत ही सराहनीय हैं।
जमीन विवाद ह’त्याकांड में पति-पत्नी समेत 5 अभियुक्त गिरफ्तार
अध्यक्ष प्रेम सोमानी ने आम जनता के लिए इस चौथे स्थाई प्याऊ को समर्पित करते हुए कहा कि बेतिया मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा शीघ्र ही दो और स्थाई प्याऊ का शुभारंभ किया जा रहा है। इस वर्ष कुल दस स्थाई प्याऊ लगाए जाएंगे। वहीं उपाध्यक्ष रवि गोयनका ने बताया कि मारवाड़ी सम्मेलन का उद्देश्य है कि समाज की समृद्ध एवं गौरवशाली परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाते हुए ऐसी व्यवस्था की जाए कि भविष्य में जरूरतमंद राहगीरों को शीतल जल के लिए परेशान न होना पड़े। इसी योजना के अंतर्गत मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थाई एवं अस्थाई प्याऊ के माध्यम से आम लोगों को निःशुल्क शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है। आज के इस कार्यक्रम में सचिव सुभाष रूंगटा सहित सुरेश सिंघानिया, प्रदीप केसान, कोषाध्यक्ष संजय जैन, श्रवण केसान, राज सर्राफ, पुरुषोत्तम सिंघानिया, राकेश गोयल, संदीप केसान, ने अपना महत्पूर्ण योगदान दिया।