पटना वालों के लिए एक जरूरी खबर है। खबर है कि आज यानी 27 अप्रैल को घर से निकलने से पहले सोच समझ लें। क्योंकि बाहर निकल रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि आज आपको सड़क पर ऑटो रिक्शा नहीं मिलेगा। आज पटना के ऑटो चालक हड़ताल पर हैं। मंगलवार को ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने पटना में बैठक की थी, जिसमें हड़ताल का फैसला लिया गया था। दरअसल, जिला प्रशासन ने ऑटो रिक्शा के लिए रूट तय किए हैं, जिसके कारण आज ऑटो रिक्शा चालक हड़ताल पर हैं।
कुछ रास्तों पर ऑटो की आवाजाही बंद, जिसका हो रहा विरोध
दरअसल जिला प्रशासन पटना शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कुछ रास्तों पर ऑटो की आवाजाही बंद करना चाहती है। इसी को लेकर ट्रैफिक एसपी, परिवहन विभाग के अधिकारी और अन्य कई वरीय अधिकारी ने कुछ ऑटो यूनियन और ई रिक्शा चालक यूनियन के साथ बैठकर पटना को जाम मुक्त बनाने की दिशा में एक कदम उठाया। इसी फैसले के बाद शहर में ऑटो और ई रिक्शा के नए रूट को तय कर दिया गया। बता दें कि फिलहाल फ्रेजर रोड, बेली रोड, बाइपास रोड समेत कुछ जगहों पर ऑटो को प्रतिबंधित किया गया है।