पटना। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, इसी के चलते चुनाव के पहले राज्य की एनडीए सरकार कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से वादा किया था कि राज्य के हर कोने से राजधानी पटना 5 घंटे के अंदर पहुंचने की व्यवस्था की जाएगी। इसी के मद्देनजर आज यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वे ग्रामीण कार्य विभाग के करीब 8,858 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री 2,974 किलोमीटर का 1,773 ग्रामीण पुलों के साथ ही 36 पुलों का उद्घाटन करेंगे। इनके निर्माण पर सरकार ने करीब 2,348 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार 7,493 किलोमीटर लंबे और 4,250 ग्रामीण पथ और 140 पुलों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8,858.28 करोड़ रुपये की लागत की कुल 6199 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां कर ली गई हैं।
दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने राज्य की जनता से वादा किया है कि राज्य में सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ा जायेगा, जिससे राज्य के सभी जिलों से पटना 5 घंटे के अंदर पहुंचा जा सकता है। चुनाव से पहले नीतीश कुमार राज्य में शहर और गांवों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर तेजी से काम करा रहे हैं।