CHATRA : झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित चतरा के प्रतापपुर वन क्षेत्र के कर्मियों ने अनगड़ा-बरुरा मार्ग से अवैध बोटा लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। वन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई शुक्रवार की मध्य रात्रि को किया है। इस बाबत रेंजर बीएन दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वन क्षेत्र के अनगड़ा-बरुरा मुख्यपथ से अवैध बोटा लादकर एक ट्रैक्टर बिहार भेजा जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन कर मौके पर पहुंचे तो बरुरा मजार के पास वन कर्मियों को आता देख तस्कर व चालक मौके पर ही ट्रैक्टर को छोड़कर भागने लगे।
हालांकि इस दौरान वनकर्मियों ने काफी दूर तक तस्करों का पीछा किया, लेकिन वे जंगल और अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले, जिसके बाद छापेमारी टीम अवैध लकड़ी लदे ट्रैक्टर को जब्त कर वन परिसर ले आई। जहां ट्रैक्टर मालिक व ड्राइवर की पहचान कर उनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। रेंजर ने बताया कि वाहन मालिक की पहचान कर ली गई है। वहीं चालक का पहचान होते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।