JAMSHEDPUR : जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। खासकर विद्यालयों को केंद्र बिंदु बनाकर युवा पीढ़ी को जागरूक करने का कार्य जारी है। वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि लगातार आम लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए दुर्घटना के शिकार हो जाते है। वहीं युवा पीढ़ी बगैर हेलमेट व रफ ड्राइविंग कर अपनी जान गंवा देते है। ऐसे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम का चलाए जा रहे है।
घर से बाहर निकले तो हेलमेट पहने
जुगसलाई यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और बच्चों को शपथ दिलाई। जिसमें कहा गया कि वे कभी भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने बताया कि आम लोग खासकर बच्चे को मोटर अधिनियम की जानकारी दी जा रही है। उन्हें यातायात नियमों के संबंध में बताया जा रहा है ताकि ये जब भी घर से बाहर निकले तो हेलमेट पहने, अपने परिजनों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें। वर्तमान समय में ऐसी कई घटनाएं हुई है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक को जागरूक करना है। उन्हें शपथ दिलाई जा रही है बगैर लाइसेंस के वाहनों को ना चलाएं।