बिहार में ट्रैफिक पुलिस को मिला नया ड्रेस कोड। सड़क पर यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए सरकार ने ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) को आधुनिक बनाने का फैसला लिया था। जिसके बाद सबसे पहले पटना ट्रैफिक पुलिस को ड्रेस कोड दिया गया। उसके बाद अब मुजफ्फरपुर में भी ट्रैफिक पुलिस को ड्रेस कोड दिया जा चुका है। शहर की यातायात व्यवस्था की अबसे कुल 150 सिपाही, 4 हवलदार और 10 पदाधिकारी देख रेख करेंगे।
हाईटेक सुविधाओं से गया जोड़ा
ट्रैफिक व्यवस्था के साथ साथ अब ट्रैफिक पुलिस को भी अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। जिसमें हाईटेक सुविधाओं को जोड़ जा रहा है। अबसे ट्रैफिक पुलिस को इंटरसेप्टर वैकिल्स उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें सभी हाईटेक सुविधाओं की पहले से ही व्यवस्था कर दी गई है। वहीं इसके मदद से ट्रैफिक पुलिस चालकों से ऑनलाइन फाइन ले सकती है। इसके अलावा ओवर स्पीड चलाने वाले चालकों पर भी नजर रख सकती हैं, दूर से ही किसी वाहन की स्पीड माप सकती है और उस पर ऑनलाइन फाइन ले सकती है। यह सभी तैयारियों को देखते हुए ऐसा लगता है कि मुजफ्फरपुर में अब यातायात व्यवस्थाओं पर निगरानी रखना आसान होगा। लोगों को अबसे बहुत ज्यादा सावधानियों के साथ वाहन चलाना होगा क्योंकि अब मुजफ्फरपुर की ट्रैफिक पुलिस अत्याधुनिक हो चुकी है।
चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट
मुजफ्फरपुर में अबसे सभी चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस अपने नए ड्रेस कोड के साथ खड़ी है। जहां यातायात के नियम तोड़ने पर तुरंत कार्यवाई की जाएगी। वहीं इस मामले के संबंध में मुजफ्फरपुर के ट्रैफिक थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस सभी सुविधाओं से लैस हो चुकी है। एसएसपी मुजफ्फरपुर के निर्देश के तहत ट्रैफिक पुलिस को सभी जगहों पर नयी ड्रेस कोड के साथ देखा जा सकेंगा।
ट्रैफिक नियमों का करें सही से पालन
अब से लोगों को सही रूप से ट्रैफिक के नियमों का पालन करना होगा। जिन्होंने इसका पालन नहीं किया उन सभी लोगों पर ट्रैफिक के नियम तोड़ने के जुर्म ने सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही उनकी गाड़ियां भी हिरासत में ले ली जाएंगी और उन्हें फाइन भी भरना होगा। उन्होंने आगे कहा कि मुजफ्फरपुर से गुजरने वाले सभी एनएच पर अभियान चला कर और ओवर स्पीड चलाने वाले और यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।