दरभंगा में छठ के अवसर पर शहरी क्षेत्र के लहेरियासराय और विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत छठ घाटों पर काफी भीड़ की संभावना रहती है। जाम से निजात के लिए बाइक और कार के लिए रूट और ट्रैफिक प्लान निर्धारित किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार ने कहा कि 6 और 7 नवंबर को शहर की कुछ सड़कों को प्रतिबंधित किया गया है। चट्टी चौक से लहेरियासराय आने वाले मार्ग पूर्णत: बंद रहेंगे। वहीं पण्डासराय रेलवे गुमटी से लोहिया चौक आने वाले मार्ग पूर्णत: बंद रहेंगे।
एकमी घाट से लोहिया चौक आने वाले मार्ग बंद रहेंगे। लोहिया चौक से बाकरगंज और पण्डासराय की ओर मात्र पूजा से संबंधित वाहन को ही जाने की अनुमति है। दारू भट्ठी चौक से बाकरगंज की ओर केवल पूजा से संबंधित वाहन को ही जाने की अनुमति है। अन्य वाहन जीएन गंज से कॉमर्शियल चौक की ओर मुड़ जाएंगे। नाका नंबर- 6 से जिला स्कूल की ओर मात्र पूजा से संबंधित वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी।
बेला मोड़ से भण्डार चौक की ओर जाने वाले मार्ग में पूजा से संबंधित दो पहिया वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहनों का परिचालन बाधित रहेगा। भंडार चौक से ओवर ब्रिज की ओर जाने वाले मार्ग पर कॉर्मशियल वाहन नहीं चलेंगे। रेलवे स्टेशन से हराही पोखर की ओर जाने वाले मार्ग बाधित रहेंगे। रेलवे स्टेशन से मिर्जापुर चौक होते हुए वाहनों की निकासी की जाएगी। डेनवी रोड से हराही पोखर जाने वाले मार्ग बंद रहेंगे। कर्बला से हराही पोखर जाने वाले मार्ग बंद रहेंगे। दिल्ली मोड़ से शहर की ओर आने वाले रास्तों पर भारी वाहनों का प्रवेश बाधित रहेगा।