बिहार-यूपी बॉर्डर पर रेल हादसा हुआ है। यहां के कर्मनाशा स्टेशन पर एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। इस कारण कई महत्वपूर्व ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। सोमवार सुबह 03: 45 बजे यह हादसा हुआ, जिसमें मालगाड़ी की 2 वैगन बेपटरी हो गई। इस कारण अप-डाउन और रिवर्सल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है। घटना डेहरी ऑन सोन-पं. दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बीच कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पास हुई। अब सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन इसे क्लीयर करने की कोशिशों में जुट गया है। परिचालन सामान्य करने के लिए मालगाड़ी को पटरी से हटाने की कार्रवाई जारी है।
श्रमजीवी हुई लेट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे के बाद श्रमजीवी एक्सप्रेस चार घंटे लेट हो चुकी है। कई दूसरी ट्रेनों को भी जहां-तहां खड़ा कर दिया गया है। कई ट्रेनों को डायवर्ट करने की सूचना है। अंत्योदय एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे लेट है। इस हादसे के कुछ देर पहले ही हादसे वाले स्थान से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस गुजरी थी।