RANCHI: अरगोड़ा थाना में प्रतिनियुक्त ट्रेनी आईपीएस ऋतिक श्रीवास्तव ने फार्मा दुकान में घुसकर लूटपाट करने के अभियुक्त को 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। वही मामले का खुलासा कर दिया है। लूट कांड के अभियुक्त अरमान खान को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पुलिस ने लूट के सामान भी बरामद कर लिए हैं। वह लालपुर के डंगरा टोली का रहने वाला है। अरमान ने 4 मई की रात हरमू रोड स्थित अपोलो फार्मा में घुस कर हथियार के बल पर लूटपाट की थी। रात में दुकान में कर्मी तहसीम आलम मौजूद थे। उसने दुकान में घुसकर पहले कमर से पिस्टल निकाली और कर्मी तहसीम को गोली मारने की धमकी देते हुए कब्जे में लिया। फिर कैश काउंटर में रखे 7000 रुपए निकाले। दुकान में एक मोबाइल फोन रखा था, उसे भी उसने लूट लिया। दुकान से उसने कई हजार के महंगे सामान भी लूट लिए और फरार हो गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू की, तो अभियुक्त अरमान पकड़ा गया। अरगोड़ा थाना की पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।