‘बिना हेलमेट लगाए बाइक स्टार्ट नहीं’ तकनीक को बिहार में बढ़ावा दिया जायेगा। इसके लिए बैंक के माध्यम से फंड की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही राज्य सरकार के स्टार्टअप फंड उपलब्ध कराने में भी सहायता प्रदान की जायेगी। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं एमवीआई के साथ शनिवार को कंकड़बाग कॉलोनी, चिडैयांटांड स्थित स्मार्ट हेलमेट स्टार्टअप नाम से खुद का स्टार्टअप शुरू करने वाले राजा कुमार केशरी के कार्यालय पहुंचे।
स्मार्ट हेलमेट के तकनीकी पहलूओं एवं टीम के सदस्यों से मिले
स्मार्ट हेलमेट स्टार्टअप के कंकड़बाग स्थित कार्यालय पहुंचे संजय कुमार अग्रवाल के समक्ष स्मार्ट हेलमेट का लाइव डेमो हुआ। इस दौरान बिना हेलमेट लगाये बाइक स्टार्ट नहीं होने के विभिन्न तकनीकी पहलूओं से परिवहन सचिव अवगत हुए। साथ ही स्मार्ट हेलमेट कैसे काम करता है? इसकी खासियत, फंड की व्यवस्था, प्रोजेक्ट में क्या मदद चाहिए इत्यादि सभी पहलूओं की उन्होंने जानकारी ली। इस दौरान बैंक से पूंजी की व्यवस्था के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर को बुलाया गया। स्टार्टअप को गति देने के लिए 10 दिनों के अंदर बैंक को पूंजी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।
सुरक्षा के पहलुओं की जांच के लिये DTO को दिया निर्देश
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा है कि इस तकनीक की जांच के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटर यान निरीक्षक को भी निर्देशित किया गया है कि वह सुरक्षा के अन्य पहलुओं की भी जांच कर लें। साथ ही इसका सक्षम एजेंसी से सर्टिफिकेशन हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि युवाओं द्वारा बनाया गया स्मार्ट हेलमेट एक अच्छी टेक्नोलॉजी है। इस टेक्नोलॉजी का कैसे सेफ यूज किया जा सके उसे देखने के लिए तकनीकी पदाधिकारियों के साथ आये थे। हेलमेट नहीं लगाने से अगर बाइक स्टार्ट नहीं होती है तो यह बड़ी बात है।
हर संभव की जायेगी मदद
परिवहन सचिव ने कहा कि राजा कुमार केशरी को किसी भी मदद की आवश्यकता होगी बिहार सरकार सरकार की तरफ से मदद दी जायेगी। बैंक से टाइप किया जा रहा है। इसके अलावे राज्य सरकार के स्टार्टअप फंड से भी सहायता दिलाया जायेगा, ताकि काम को और आगे बढाया जा सके। इसके माध्यम से युवाओं को एक अच्छा मैसेज जाए कि हमें हेलमेट लगाना है। जिंदगी के साथ समझौता करके बिना हेलमेट लोग सफर करते हैं और दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं। हेलमेट लगाने के लिए बाध्य करना और बिना हेलमेट लगाए बाइक स्टार्ट नहीं होना यह अच्छी बात है।