[Team Insider] मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्वीट(Tweet) पर त्वरित कार्रवाई हो रही है इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला जब मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद बोकारो डीसी(DC) के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक महिला की रेस्क्यू कर अस्पताल(Hospital) में भर्ती कराया है। महिला चास के तारानगर की निवासी शिवनाथ की पत्नी टीना देवी हैं। शिवनाथ अपनी पत्नी को ठेले में लेकर इलाज(treatment) के लिए घूमते रहता है।
इलाज के लिए बाहर ले जाने की है जरूरत
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने इसको लेकर बताया कि महिला कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं और कमर के पास हड्डी भी टूटी हुई है। सीएम के ट्वीट के बाद महिला को सेक्टर 4 स्थित राजा ऑयल मिल के समीप एक झोपड़ी से अस्पताल लाया गया है। उन्होंने कहा कि उसे ऑपरेशन की जरूरत है। जो बोकारो में संभव नहीं है। अगर परिवार बाहर ले जाने के लिए सहमत होता है तो उसे बाहर रेफर किया जाएगा।हालांकि पति इलाज के लिए बाहर जाने को तैयार नहीं है।
बेबस पति ने सुनाई आपबीती
महिला के पति शिवनाथ ने बताया कि उनकी पत्नी की पैर टूटी हुई है। हजारों रुपए खर्च की जरूरत है। जिसमें वह सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि भीख मांग कर पत्नी की दवा और भोजन का जुगाड़ करते है। पहले भी पत्नी का इलाज रिम्स में किया जा चुका है। कमर की हड्डी एक बार टूट चुकी है। फिर एक बार कमर की हड्डी टूट गई है। उनका कहना है कि वह भी सुन नहीं सकते है। पिछले 7 वर्षों से वह इसी तरह ठेले में लेकर अपनी पत्नी को लेकर घूमते रहते है।