बिहटा प्रखंड के कोरिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में दो महिला शिक्षक आपस में ही उठापटक करने लगी। सिर्फ पटकापटकी ही नहीं डंडे और चप्पल भी दनादन चले। स्कूल में तैनात शिक्षिका कांति कुमारी को उसी स्कूल में तैनात अनीता कुमारी अपनी मां के साथ मिलकर जमकर पिटाई की। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पहले स्कूल के अंदर और फिर बाहर खेत में उठापटक चल रही है।
स्कूल बन गया कुश्ती का अखाड़ा
दरअसल, स्कूल की खिड़की लगाने को लेकर दोनों शिक्षिकाओं में बहस शुरू हुई और मामला इतना बढ़ गया कि स्कूल कुश्ती का अखाड़ा बन गया। एक महिला शिक्षिका दूसरी को धोबी पछाड़ देती हुई नजर आई। गांव के कुछ लोगों ने स्कूल के अंदर मारपीट शांत करा दिया, लेकिन इतने से दोनों का मन नहीं भरा था। दोनों स्कूल के बाहर भी शुरू हो गई। खेत में यह उठापटक और एक दूसरे को पटकनिया देने का सिलसिला जारी रहा। एक महिला शिक्षक की मां ऊपर से चप्पल और डंडे मारती हुई नजर आई।