SARAIKELA: सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तामुलिया पंचायत के पुड़िसिलि गांव के मांझी बाबा जादू मार्डी के अध्यक्षता में पुड़िसिलि क्लब भवन परिसर में भू माफिया के विरोध में बैठक किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, जान देंगे पर जमीन नही, आदिवासी महिला समिति के महिलाओं ने आधुनिक हथियार से लैस होकर जमीन माफिया और प्रशासन के विरोध में नारे बाजी की।
पांचवीं अनुसूची क्षेत्र अंतर्गत मौजा – पुड़िसिलि खाता सं-85 प्लाट -469/1104, रकवा 2.46 एकड़ एवं खाता सं- 182 प्लाट- 469, रकवा – 2.04 एकड़ एवं प्लाट – 468, रकवा- 0.19 एकड़ कुल रकवा – 2.23 एकड़ भूमि को अंचल अधिकारी के कार्यालय चांडिल द्वारा नामांतरण मुकदमा संख्या 52 R27/2016-2017/ चांडिल को अस्वीकृत कर चुका है, फिर भी पारंपरिक प्राकृतिक सरहूल बाहा पूजा स्थल, गौचर भूमि एवं सार्वजनिक फुटबॉल मैदान का भू माफियाओं द्वारा अवैध खरीद बिक्री करते हुए भूमि का अतिक्रमण कर ग्रामीणों को सौ वर्षों पूर्व की पूजा स्थल गौचर भूमि एवं सार्वजनिक फुटबॉल मैदान से बेदखल किया जा रहा है। जो असंवैधानिक है।
अवैध खरीद बिक्री पर रोक लगाया जाए
ग्रामीणों की मांग जिला प्रशासन से है कि पारंपरिक जाहेर पूजा स्थल, गौचर भूमि एवं फुटबॉल मैदान का अवैध खरीद बिक्री पर रोक लगाया जाए। अतिक्रमण से बचाया जाए एवं ऊंच स्तरीय जांच पड़ताल कर पुड़िसिलि पारंपरिक जाहेर पूजा स्थल गौचर भूमि एवं सार्वजनिक फुटबॉल मैदान को सुरक्षित किया जाए। ताकि ग्रामीणों द्वारा सभी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर पूजा पाठ तथा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सुचारू रूप से किया जा सके तथा गाय, बैल, बकरी गौचर भूमि पर चर सके।
ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। प्रशासन अगर कार्रवाई नहीं करती है तो ग्रामीण अपने स्तर से उग्र आंदोलन करते हुए कार्रवाई करने में बाध्य होगी।