छपरा के संजीवनी नर्सिंग होम एवं मेटरनिटी सेंटर श्यामचक छपरा में बुधवार को एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। महिला जिले की बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसलिमपुर निवासी रणजीत कुमार यादव की 23 वर्षीय पत्नी आरती देवी है। महिला के प्रसव पीड़ा होने पर छपरा संजीवनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहा संजीवनी नर्सिंग होम की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संजू प्रसाद ने स्थित गंभीर देखते हुए ऑपरेशन करने की सलाह दी। इसके बाद महिला के परिजन तैयार हो गए। ऑपरेशन के लिए एक टीम बनाया गया, जिसमें डॉ संजू प्रसाद, डॉ अनिल कुमार, विशाल कुमार सामिल थे। उसके बाद सिजेरियन ऑपरेशन कर महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया।
तीन बच्चों का जन्म चर्चा का विषय बना
तीन बच्चों के जन्म देने की बात नर्सिंग होम में फैल गई और देखने के लिए भीड़ जुट गई। वहीं तीन बच्चों के जन्म चर्चा का विषय बना हुआ है। डॉ संजू प्रसाद ने बताया कि महिला को सातवें महीना में ही ऑपरेशन कर डिलीवरी हुआ है। अभी जच्चा-बच्चा चारों ठीक है। वहीं एक साथ तीन बच्चों के जन्म से परिजनों में भी खुशी है। माता-पिता और परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। संजीवनी नर्सिंग होम के संस्थापक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि इसे कुदरत का करिश्मा ही कहिए। तीनों लड़का है और एक एक मिनट के अंतराल पर जन्म लिया है। ऑपरेशन में डॉ संजू प्रसाद, डॉ अनिल कुमार, डॉ विशाल कुमार, माया कुमारी, चिंटू कुमार, धनंज्य कुमार, लक्ष्मण राय, स्वेता कुमारी, इत्यादि मौजूद थे।