RANCHI : 31 अगस्त को हुए राजधानी रांची से सटे ग्रामीण क्षेत्र के ओरमांझी थाना अंतर्गत ट्रिपल मर्डर की घटना घटित हुई थी। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना कांड का उद्भेदन कर दिया गया है। घटना की जानकारी राजधानी रांची में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पुलिस अधीक्षक यातायात सह ग्रामीण के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी गई।
मवेशी चराने को लेकर की गयी हत्या
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या का कारण मुख्य रूप से मवेशी चराने को लेकर रहा है। हत्या के दिन से दो-तीन दिन पहले से गोतीया में इसी बात को लेकर आपसी रंजिश चल रही थी। जिसकी हत्या हुई है उसने भी दो-तीन दिन पहले गोतीया में जाकर मारपीट की थी। आपसी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। अभी तक 9 नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है बाकी की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।