[Team Insider]: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) से मुलाकात करने के बाद नरकटियागंज (Narkatiaganj) की बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा (Rashmi Verma) अपने फैसले से वापस हो गईं हैं। बीजेपी प्रदेश कार्यालय (BJP State Office) में विधायक रश्मि वर्मा की कई नेताओं से मुलाकात हुई। रश्मि वर्मा ने कहा सब कुछ ठीक हो गया है। बीजेपी परिवार में बैठ कर शॉट आउट कर लिया है और मुझे आश्वासन मिल चुका है। बीजेपी पार्टी से और किसी से कोई शिकायत नहीं है। वहीं कारणों के बारे में कुछ भी नहीं बताया। इस मामले में डिप्टी सीएम तारा किशोर प्रसाद ने बचाव करते हुए कहा कि भावनाओं में बहकर कभी-कभी ऐसा होता है, सब कुछ ठीक है। पारिवारिक विवाद के कारण विधायक ने इस्तीफा दिया था। इसके पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी कहा था कि परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है।
अवांछित टिप्पणी विधायक पर की गई थी
आपको बता दें कि नरकटियागंज की बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने अफसरशाही का कारण बताते हुए इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का कहना था कि विधायक का परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। उसी पर आपस के परिवारिक सदस्यों ने अवांछित टिप्पणी विधायक पर की गई थी। इससे नाराज होकर विधायक ने इस्तीफे का पत्र लिख दिया था। इस इस्तीफे का कोई राजनीतिक कारण नहीं है। रश्मि ने पारिवारिक विवाद के कारण इस्तीफा दिया था। संजय ने कहा मेरी उनसे बात हुई है, वह वापस बेतिया लौट रहीं हैं। उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया था। नाराजगी के रूप में एक पत्र लिखा था। इस्तीफा तो विधानसभा अध्यक्ष को दिया जाता है।
इसे पढ़ें:- अफसरशाही से परेशान होकर विधायक रश्मि वर्मा ने दिया इस्तीफा, बीजेपी बोली-उठाएंगे कदम