RAMGARH : रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग स्थित चितरपुर एसबीआई बैंक के समीप ट्रक और हाइवा की सीधी टक्कर हो गई। बोकारो से रामगढ़ की ओर से गाड़ी संख्या (JH02AG0579) और विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी संख्या (OD23A 0117) की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर से दोनो गाड़ियों के चालक गाड़ी के अंदर ही फँसे रहे। घटना लगभग 4 बजे रात की बताई जा रही है। इधर, रजरप्पा थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह सदलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे। जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से चालकों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। इस घटना से दोनो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। इधर घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided