RANCHI : प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) का एरिया कमांडर रह चुका पलामू सेंट्रल जेल का कैदी किसलय सिंह की इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई। किसलय सिंह पलामू के मनातू का रहने वाला था। वह पिछले कई दिनों से बीमार था। वह पैरालाइज्ड हो गया था और उसे बीपी की भी समस्या थी। बताया गया कि तबीयत खराब होने के बाद उसे एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया था। बाद में एमएमसीएच के डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स में इलाज के क्रम में किसलय सिंह की मौत हो गयी है। पलामू सेंट्रल जेल के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह मौत की पुष्टि की है। रिम्स में ही उसका पोस्टमार्टम किया जायेगा, जिसके बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
[slide-anything id="119439"]