वन भूमि पर अवैध रूप से किया जा रहा था जलमीनार के निर्माण का प्रयास, बोरिंग गाड़ी ज़ब्त
CHATRA : चतरा जिले के उत्तरी वन प्रमंडल अंतर्गत हंटरगंज सुरक्षित वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने के प्रयास में जूटे दो जमीन माफियाओं को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। डीएफओ राहुल मीणा के निर्देश पर रेंजर सूर्यभूषण कुमार द्वारा प्रभारी वनपाल पवन कुमार के नेतृत्व में गठित वन विभाग की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने मौके से एक बोरिंग गाड़ी को भी जप्त किया है। जिसे वन परिसर कार्यालय लाकर वन अधिनियम व अवैध अतिक्रमण के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुट गई है।
रेंजर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हंटरगंज वन क्षेत्र के कोदलाया सुरक्षित वन में अवैध अतिक्रमण कर जल मीनार निर्माण हेतु बोरिंग कराया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वनपाल के नेतृत्व में वन कर्मियों व गृहरक्षकों की एक संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। अभियान के दौरान ही टीम ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं अवैध रूप से जल मीनार निर्माण को लेकर बोरिंग कर रहे गाड़ी को भी जप्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि जप्त बोरिंग गाड़ी चतरा शहर के बभने निवासी मुन्ना सिंह की है। वाहन मालिक के विरुद्ध भी वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। अभियान में वनरक्षी अमित कुमार रंजन व मनीष कुमार समेत होमगार्ड के जवान शामिल थे।