बिहार के नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है। नालंदा में सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौ’त हो गई। जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। घटना शनिवार देर रात की है, जहां 2 बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में 4 लोगों की मौ’त हो गई।
जानकारी के मुताबिक, सभी मेला देखकर लौट रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना सरमेरा थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा एसएच-78 पर बढ़िया गांव के पास की है।
मृ’त’कों की पहचान गया के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के धर्मुचक गांव निवासी जागेश्वर केवट के 22 साल के बेटे बोस कुमार, नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र मोहद्दीपुर नगर निवासी संजय केवट के 24 साल के बेटे सोनू कुमार, शेखपुरा के कमिश्नरी बाजार के रहने वाले राज कुमार पासवान के 35 साल के बेटे शशिरंजन कुमार और शेखपुरा जिले के ही पुलपर बाजार निवासी दिलीप कुमार के 23 साल का बेटा राजन कुमार के रूप में हुई है। इस हादसे में दोनों घायल सूरज कुमार और राजहंस कुमार सरमेरा के महद्दीपुर के रहने वाले हैं।
सरमेरा थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृ’त घोषित कर दिया। पुलिस ने श’वों को पोस्ट’मॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
ASI मनोज कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि बढ़िया गांव के पास दो बाइक एक्सीडेंट कर गई। गश्ती दल तत्काल मौके पर पहुंचा, सूचना थाना अध्यक्ष को दी गई। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए सरमेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चार युवकों को मृ’त घोषित कर दिया गया। वहीं दो घायलों का बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया गया।