BOKARO : पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत चिनियगढा के समीप मोड़ पर दो मोटरसाइकिल के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौ’त हो गई। जबकि एक बच्चा समेत तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गोमिया निवासी अविनाश कुमार और नितेश कुमार खुट्टाबाबा से पूजा अर्चना कर मोटरसाइकिल से गोमिया जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार रजरप्पा प्रोजेक्ट थाना क्षेत्र के बहातु निवासी मो लुकमान अंसारी, सुल्तान अंसारी के साथ टक्कर हो गई। जिसमें लुकमान अंसारी एवं सुल्तान अंसारी की मौ’त हो गई। अविनाश कुमार और नितेश कुमार गंभीर रूप से घायल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में घायलों का डॉ अजय चौधरी ने प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया। वहीं अरहान अंसारी को हल्की चोट है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided