सारण के मंझोपुर गांव के समीप से तरैया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 35 लीटर देशी शराब के साथ बाइक सवार दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज इसुआपुर थाना क्षेत्र के चकहन गांव निवासी धीरज कुमार सिंह और अजय कुमार सिंह बताए गए है। मामले की जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार ने बताया कि मंझोपुर गांव के समीप वाहन चेकिंग किया जा रहा था इसी दौरान पुलिस को देखकर बाइक सवार दोनों आरोपी भागने लगे, जिसे पुलिस बल द्वारा पीछा कर पकड़ा गया तो उनके पास से एक जरकिन में 35 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं बाइक व शराब जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार पर लगाया हिंदुओं के साथ भेदभाव करने और PFI को संरक्षण देने का आरोप