BOKARO: बोकारो के चास में स्थित बाल सुधार गृह से कल दो बाल कैदी शाम के लगभग 6 बजे के आसपास फरार हो गए । दोनों बाल कैदियों ने कर्मियों और सुरक्षा गार्डों के लापरवाही का फायदा उठाते हुए टेबल लगाकर सुधार गृह के दीवार को तड़प कर बाहर आ गए और फरार हो गए।
बाल सुधार गृह में मात्र दो ही बाल कैदी थे , जो शुक्रवार को दुग्दा थाना से इन्हें यहां भेजा गया था। दोनों बाल कैदी इचाक थाना क्षेत्र के बंधुआ गांव के रहने वाले हैं। इस मामले में बाल सुधार गृह के शारीरिक अनुवेसक बालमुकुंद प्रजापति ने बताया कि घटना कल शाम के वक्त हुई क्योंकि इससे पूर्व एक भी बाल कैदी सुधार गृह में नहीं थे। जिस कारण सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड और सुधार गृह में तैनात कर्मी थोड़े से रिलैक्स मूड में थे, जिसका फायदा इन बाल कैदियों ने उठाया है।
बाल सुधार गृह में 5 सुरक्षा गार्ड तैनात
मामले को लेकर पिंडराजोरा थाने में मामला दर्ज कराया गया है । मामले की जांच भी की जा रही है। जो भी लापरवाह सुरक्षा कार्ड होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि इस बाल सुधार गृह में 8 कर्मी और 5 सुरक्षा गार्ड तैनात है। जिनके जिम्मे में यह बाल सुधार गृह है। बावजूद इसके 2 बाल कैदियों को संभाल कर नहीं रख पाना , कई सवाल खड़े कर रहा है।