सीतामढ़ी में पुलिस टीम पर हमला कर डीएसपी सहित तीन पुलिसकर्मियों को जख्मी कर दिया गया है। घटना परिहार थाना क्षेत्र के धरहरवा गांव की है। जहां शुक्रवार की देर शाम लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुदाय के बीच हुई मारपीट की घटना को शांत कराने पुलिस टीम पहुंची थी। घटना में सदर डीएसपी सुबोध कुमार समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए है। सभी को ईलाज के लिए शहर स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।
बिहार में अपराधी बेलगाम, व्यवसायी की ह’त्या पर फूटा लोगों का गुस्सा
दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प
मिली जानकारी के अनुसार धरहरवा गांव स्थित ब्रह्मस्थान पर नवाह का आयोजन किया गया था। जिसमें बजाए जा रहे लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर एक समुदाय के लोगों द्वारा परिहार थाना पुलिस से शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद पहुंची पुलिस ने लाउडस्पीकर को बंद करवा दिया। जिससे दूसरे समुदाय के लोग नाराज हो गए। इसके बाद वे लोग शिकायत करने वाले समुदाय के धार्मिक स्थल पर बज रहे लाउडस्पीकर को बंद कराने का प्रयास किया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ा और हिंसक झड़प का रूप ले लिया। सूचना पर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में बेला, परिहार और पुलिस केंद्र से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। लेकिन पुलिस टीम के पहुंचते ही आक्रोशितों ने पुलिस पर पथराव और लाठी डंडा से हमला कर दिया। जिसमें सदर डीएसपी सुबोध कुमार, परिहार थाना के दयाशंकर, डीएसपी के गार्ड समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
डीएम-एसपी कर रहे कैंप
घटना के दौरान दोनों पक्षों के दर्जनों लोगो के जख्मी होने की भी सूचना है। हालाकि पुलिस द्वारा स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए मामले को शांत करा दिया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में कैंप कर रही है। डीएसपी मुख्यालय रामाकृष्णा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिहार थाना अंतर्गत बड़हरवा पंचायत में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर आक्रोशित भीड़ द्वारा हमला किया गया। डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।